बागेश्वर : बुग्याल में बिजली गिरने से 121 बकरियों की मौत

Bageshwar News
Share Now

121 goats die due to lightning in Kapkot’s Bugyal

 बागेश्वर। जिले में बारिश और ओलावृष्टि के बाद जंगलों में लगी आग शांत हो गई है। साथ ही नगर क्षेत्र में फैले धुएं से भी लोगों को राहत मिली है। बारिश के बाद अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। लेकिन पहली ही बारिश में बागेश्वर नगर और कपकोट नगर क्षेत्र में जगह जगह सड़कें बंद हुई हैं। कई जगह घरों में पानी और मलबा घुसा है। गोगिना में बिजली गिरने से 121 बकरियों की मौत भी हो गई है। सरयू गोमती का जल स्तर खतरे के निशान के आस पास पहुंच चुका है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से नुकसान का मुआवजा देने की मांग की

जिला प्रशासन लोगों से नदियों से दूर रहने की अपील कर रहा है। गोगिना गांव के समीप के बुग्यालों में चुगान को गई बकरियां बिजली की चपेट में आ गईं। बिजली गिरने से 121 बकरियों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है। बिचला दानपुर के लीती, गोगिना, कीमू गांव बुग्यालों से सटे हैं। ग्रामीणों के मवेशी चुगान के लिए इन्हीं बुग्यालों में जाते हैं। गोगिना के लमतरा बुग्याल में बिजली गिरने से 10 पशुपालकों की 121 बकरियां मर गईं। वहीं तेज हुई बारिश से दणु, बसकुना गधेरे के उफान में आने से यातायात कई घंटे तक बाधित रहा। मंडलसेरा सहित तहसील क्षेत्र और कपकोट में कई घरों में बारिश का पानी घुस गया।

यह भी पढ़ें: पंजीकरण काउंटर पर लगी लंबी कतारें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *