Tiger killed young man in Ramnagar | रानगर। उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष कम होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के अलग-अलग स्थानों आए दिन लोग वन्य जीवों का निवाला बन रहे हैं। ताजा मामला रामनगर का है, यहां बासीटीला गांव में बाघ ने खेत में चौकीदारी के लिए गए एक युवक पर हमला कर निवाला बना लिया। बाघ शव को घसीटकर करीब सौ मीटर दूर तक ले गया। घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए उन्होंने उचित मुआवजा न मिलने तक शव नहीं उठाने देने की चेतावनी दी है।
ग्रामीणों के शोर मचाने पर शव छोड़कर जंगल की ओर भागा बाघ
जानकारी के अनुसार रामनगर के लालपुर बासीटीला गांव (Lalpur Bastila village of Ramnagar) निवासी प्रमोद तिवारी उर्फ पप्पू (42) पुत्र मनीष तिवारी बुधवार की शाम को चौकीदारी के लिए अपने खेत में गए थे। इसी दौरान बाघ ने उन हमला कर दिया। बाघ उसे घसीटकर करीब सौ मीटर दूर तक ले गया। जब काफी देर तक मनीष घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसको फोन किया लेकिन मोबाइल पर काल रिसीव नहीं हुई। जिसके बाद स्वजन उन्हें ढूंढने के लिए खेत में गए तो घटना की जानकारी हुई। इसके बाद स्वजन व ग्रामीणों ने शोर मचाया तो बाघ शव को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।
ग्रामीणों ने उचित मुआवजा न मिलने तक शव नहीं उठाने देने की दी चेतावनी
सूचना पर कार्बेट के उपनिदेशक दिगंथ नायक, पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी, रेंजर भानु प्रकाश हर्बोला व रामनगर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची। युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने अधिकारियों को खरीखोटी सुनाते हुए बाघ के हमले पर नाराजगी जताई। ग्रामीणों कर कहना है कि बाघ के गांव में आने से उनका खेतों में काम करना मुश्किल हो रहा है। लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। लगातार बाघ के हमले हो रहे हैं। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। सूचना पर उपज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी भी घटना स्थल पर पहुंचे, उन्होंने बाघ को पकड़ने की मांग की। उधर आक्रोशित ग्रामीणों ने उचित आश्वासन नहीं मिलने तक शव को नहीं उठाने की चेतावनी दी।
उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी की बेटी बनी आईपीएस