उधमसिंह नगर: युवक ने वोट डालने हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया

lok sabha election voting
Share Now

Udham Singh Nagar News

रुद्रपुर। उत्तराखंड में आज लोकसभा के पांचों सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। लेकिन वीटिंग के बीच ही कुछ अराजक तत्वों के कारनामे भी सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला उधमसिंह नगर के कुंडा थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक युवक ने वोट डालने दौरान वीडियो बना लिया, फिर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।  वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने आरोपित की पहचान करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

  पुलिस ने आरोपित की पहचान करते हुए उसे किया गिरफ्तार

मामला उधमसिंह नगर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र का हैद्ध यहां एक युवक ने लोकसभा चुनाव के दौरान वोट डालते हुए एक वीडियो बना लिया। जिसके बाद युवक ने आनन-फानन में उस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया। जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस टीम को लगी, वैसे ही कुंडा थाना पुलिस हरकत में आई और युवक को हिरासत में ले लिया और आरोपी युवक से वीडियो को डिलीट करा दिया। साथ ही पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई। जिसके खिलाफ अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। उधर, निर्वाचन अधिकारी और पुलिस ने लोगों से सख्त हिदायत देते हुए इस तरह के कृत्य न करने का आग्रह किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *