General manager of Nainital Milk Union surrounded by corruption charges removed
नैनीताल। नैनीताल दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह (General Manager Nirbhay Narayan Singh) को पद से हटा दिया गया है। निर्भय नारायण सिंह पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की कुमाऊं कमिश्नर की जांच में पुष्टि होने व विभागीय जांच में भी कमिश्नर की जांच रिपोर्ट सही पाये जाने के बाद यूसीडीएफ के प्रबंध निदेशक ने हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने शासन को भेजी थी जांच रिपोर्ट
बता दें कि नैनीताल दुग्ध संघ में लंबे समय से भ्रष्टाचार की शिकायते मिलने के चलते एक शिकायतकर्ता द्वारा नैनीताल दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह पर कई आरोप लगाते हुए कुमाऊं कमिश्नर से शिकायत की थी। जिन शिकायतों की जांच के बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने अपनी जांच रिपोर्ट में शिकायत को सही ठहराते हुए अपनी जांच रिपोर्ट शासन को भेजी थी। जिस जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन ने निदेशक डेरी विकास विभाग को जीएम निर्भय नारायण के विरुद्ध विभागीय जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए थे।
विभागीय जांच में भी आरोपों की पुष्टि होने के बाद की गई कार्रवाई
विभागीय जांच में भी आरोपों की पुष्टि होने के बाद निर्देशक डेयरी विकास विभाग के निदेशक ने प्रबंध निदेशक यूसीडीएफ को कार्रवाई के निर्देश जारी किए गये। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए यूसीडीएफ के प्रबंध निदेशक जयदीप आरोरा ने नैनीताल दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह को नैनीताल दुग्ध संघ (Nainital Milk Union) के जीएम पद से हटा दिया है।