Champawat News | पिकअप की चपेट में आई कार, एक ही परिवार के चार लोग घायल

Road accident Champawat
Share Now

 चंपावत। रविवार को लोहाघाट-घाट हाईवे पर सिंगदा के समीप एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलट गया, उसने एक कार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। जिनमें से दो को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार लोहाघाट-घाट एनएच में सिंगदा के बाग धारे के पास गाजियाबाद से पिथौरागढ़ को जा रहा पिकअप वाहन मोड़ में अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गया और रपटते हुए पिथौरागढ़ से बनबसा की ओर आ रही स्विफ्ट कार से जा टकराया। हादसे में कार सवार बनबसा निवासी शेखर चंद, उनकी पत्नी रश्मि चंद व उनके दो बच्चे शौर्य और सक्षम घायल हो गए। हादसे में सभी लोग बाल बाल बच गए। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने घायलों की चीख पुकार सुनकर सभी को वाहन से बाहर निकाला। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर बाराकोट पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल प्रकाश सिंह तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 की मदद से लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *