पोखरी महाविद्यालय के 7 दिवसीय एनएसएस शिविर का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन

Share Now

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।  नरेंद्रनगर की पट्टी क्वीली के पोखरी स्थित राजकीय महाविद्यालय की एनएसएस इकाई का दंदेली ग्राम पंचायत में लगाए गए 7 दिवसीय शिविर का शानदार रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया।

    समापन अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर शशि वाला वर्मा,बीर सिंह रावत, ईश्वरी प्रसाद बिजल्वाण, भारती सजवाण ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस मौके पर महाविद्यालय की स्वयंसेवियों ने गढ़वाली, कुमाऊँनी, जौनसारी,पंजाबी गीतों के साथ शानदार नृत्यों की प्रस्तुतियों से उपस्थित जन समुदाय का मन मोह लिया।

इस अवसर पर पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख और पीटीए के अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद बिजल्वाण ने मन मोहक प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए आयोजकों व स्वयं सेविकाओं को बधाई दी।

पीटीए के अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद बिजल्वाण ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता अभियान गांव-गांव व घर-घर ले जाने को प्रोत्साहित किया।

और अपनी ओर से महाविद्यालय प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे महाविद्यालय में छात्र संख्या बढाने के लिए अभियान चलायेंगे, उन्होंने इस अभियान में ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है।

अभिभावक संघ के पूर्व अध्यक्ष बीर सिंह रावत ने इस शिविर की सराहना की।

इस अवसर पर पंचायत भवन कैम्प स्थल के लिए भूमि दान देने वाले स्वर्गीय राजेंद्र बिष्ट को भी लोगों ने याद किया।

इस मौके पर लोगों ने स्थान पोखरी में महाविद्यालय के भवन निर्माण हेतु भूमि चयनित करने की बात कही।

पीटीए के उपाध्यक्ष जोत सिंह असवाल ने कार्यक्रम अधिकारी और उनकी टीम के साथ-साथ स्वयंसेवियों को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर लगातार दूसरी बार साक्षी फर्नीचर रुड़की हरिद्वार की ओर से एडवोकेट राजेश सैनी ने सभी स्वयंसेवकों को अपनी ओर से पुरस्कृत किया।

दंदेली ग्राम पंचायत की निवर्तमान प्रधान श्रीमती भारती सजवाण द्वारा शिविर के आयोजन को लेकर किए गये उनके भरपूर सहयोग के लिए कालेज की प्राचार्यऔर NSS कार्यक्रम अधिकारी सरिता सैनी ने उनके सहयोग की खूब सराहना की ।

इस अवसर पर एनएसएस की स्वयं सेवियों सहित किरन बिजल्वाण, ज्ञान सिंह सजवाण, डॉ०नीमा भेतवाल , एडवोकेट राजेश सैनी, संदीप पुरोहित, राजेश गैरोला , नरेश रावत, अंकिता,किरण, काजल ,मनीषा, मीनाक्षी, अमीषा ,पूजा,पूनम ,निकिता व मानसी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *