भारत के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है. यशस्वी ने अब तक छह पारियों में 545 रन बनाए हैं, जिसमें दो दोहरे शतक शामिल रहे. यशस्वी जायसवाल मौजूदा टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
India vs England Test Series, Yashasvi Jaiswal: इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपनी धांसू बल्लेबाजी से समां बांधा हुआ है. यशस्वी ने वाइजैग (विशाखापत्तनम) टेस्ट मैच में 209 रनों की पारी खेली थी. फिर राजकोट टेस्ट में भी इस युवा बल्लेबाज अपनी लय बरकरार रखते हुए दूसरी पारी में 214 रन बना डाले.
यशस्वी का स्ट्राइक रेट लाजवाब
22 साल के यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट सीरीज में अब तक छह पारियों में 109 की औसत से 545 रन बनाए हैं, जिसमें दो दोहरे शतक औरएक अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान यशस्वी का स्ट्राइक-रेट 81.1 और औसत 109 का रहा. यशस्वी का स्ट्राइक-रेट तो ओली पोप (65.66), जो रूट (49.94), जैक काउली(67.06) और बेन स्टोक्स (57.22) जैसे इंग्लिश बल्लेबाजों से बेहतर रहा है. यशस्वी ने मौजूदा सीरीज में 50 चौके और 22 छक्के लगाए हैं. यानी 332 रन तो उन्हो चौके-छक्के से बनाए हैं.