UPPRPB Issues Statement About UP Police Constable Paper Leak 2024: उत्तर प्रदेश की बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक यूपी पुलिस कॉन्सटेबल एग्जाम को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं. पेपर लीक की खबरों से सोशल मीडिया भरा पड़ा है. हालांकि बोर्ड का इस बारे में साफ कहना है कि पेपर लीक नहीं हुआ है. कुछ शरारती तत्व हैं जो अफवाहें फैला रहे हैं. इनसे बचकर रहें और बिना किसी संदेह या शंका के इस प्रोसेस का हिस्सा बनें. इस बीच यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने पेपर लीक को लेकर स्टेटमेंट भी जारी किया है.
सीएम को भी किया जा रहा है टैग
पेपर लीक की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर कैंडिडेट्स ने सीएम को टैग करके मैसेज भेजे हैं. इन मैसेजेस में लिखा है कि 17 और 18 फरवरी के दिन हुई परीक्षा का सेकेंड शिफ्ट का पेपर लीक हो गया है. हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने इन खबरों का खंडन किया है.
क्या कहना है बोर्ड का
बोर्ड ने मीडिया प्लेटफॉर्म X पर संदेश साझा किया, जिसमें लिखा है – प्रारंभिक जांच में पाया गया कि अराजक तत्वों द्वारा ठगी के लिए Telegram की Edit सुविधा का प्रयोग कर सोशल मीडिया पर पेपर लीक संबंधी भ्रम फैलाया जा रहा है. बोर्ड एवं यूपी पुलिस इन प्रकरणों की निगरानी के साथ इनके सोर्स की गहन जांच कर रहा है. परीक्षा सुरक्षित एवं सुचारू रूप से जारी है. इस प्रकार कैंडिडेट्स को पेपर लीक जैसी किसी भ्रांति के फेर में आने की जरूरत नहीं है.
60 हजार से ज्यादा पदों पर होनी है भर्ती
बता दें कि यूपी पुलिस की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कॉन्सटेबल के कुल 60244 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होनी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परीक्षा में इस बार करीब 48 लाख कैंडिडेट्स ने भाग लिया है. ये उम्मीदवार यूपी के साथ-साथ दूसरे राज्यों के भी हैं. इतना ही नहीं पुलिस ने हाल ही में 122 लोगों को गिरफ्तार किया है जो परीक्षा में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश कर रहे थे.