Bollywood actor Siddharth Malhotra की अपकमिंग फिल्म योद्धा का टीजर रिलीज हो गया है।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Bollywood actor Siddharth Malhotra ) की अपकमिंग फिल्म योद्धा का टीजर रिलीज हो गया है। सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा के निर्देशन में बनी ‘योद्धा’ के निर्माता Karan Johar
हैं। रिलीज किए गए योद्धा के टीजर की शुरुआत एक हवाई जहाज हाईजैक से होती है। इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने एक्शन अंदाज में नजर आते हैं।
फिल्म ‘योद्धा’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी और राशी खन्ना की अहम भूमिका है। यह एक एक्शन फिल्म है जिसके करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। वहीं इसे सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने निर्देशित किया है। फिल्म योद्धा इस साल 15 मार्च को रिलीज होगी।