lakhisarai road accident : ट्रक और ऑटो रिक्शा की टक्कर में नौ लोगों की मौत

Share Now

ट्रक और ऑटोरिक्शा के बीच हुई सीधी टक्कर में ऑटो चालक समेत नौ युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में पांच अन्य लोग घायल

Road accident on Lakhisarai-Sikandra main road लखीसराय। बिहार के लखीसराय जिले (Lakhisarai district) में रामगढ़ चौक आउट पोस्ट  क्षेत्र के बिहरौरा गांव में लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग (Lakhisarai-Sikandra Main Road )पर मंगलवार रात डेढ़ बजे एक ट्रक और ऑटोरिक्शा के बीच हुई सीधी टक्कर में ऑटो चालक समेत नौ युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में पांच अन्य लोग घायल हो गए.

मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक 21 फरवरी को रात्रि करीब 1:30 बजे रामगढ़ चौक ओपी स्थित बिहरौरा के समीप लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर गलत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक की ऑटोरिक्शा से टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो में सवार कुल चौदह लोगों में से आठ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ऑटो चालक समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। 

घायलों को Lakhisarai Sadar Hospital में भर्ती कराया

  सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ऑटो चालक मनोज कुमार (28) की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह लखीसराय के रहने वाले थे। चिकित्सकों ने शेष पांच घायलों को आरंभिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए पटना चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल रेफर कर दिया।
  मृतकों में रोहित कुमार (24), विनय कुमार (24), रामू कुमार (23), दीवाना कुमार (23), अनुज कुमार (22), किशन कुमार (21), राजवीर कुमार (21) और मोनू कुमार (18) के रूप में की गई है। ये आठ लोग मुंगेर जिले में जमालपुर थाना क्षेत्र के जांघेरा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। साथ ही घायलों में साहिल कुमार (17), सावन कुमार (18), सागर कुमार (18), संजीत कुमार (22) और ऋतिक कुमार (24) शामिल हैं। ये सभी लोग लखीसराय से कैटरिंग का काम करके वापस मुंगेर लौट रहे थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *