रांची। ध्रुव जुरेल के 90 रन की बदौलत भारत ने रांची में चौथे टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को पहली पारी में 307 रन बनाये और इंग्लैंड की पहली पारी की बढ़त 46 रन पर सीमित करने में सफल रहा।
मैच में भारत के शीर्ष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए, जिसके चलते इंग्लैंड की बढ़त 150 रन से अधिक होने के आसार बन गये थ, मगर जुरेल और कुलदीप यादव की आठवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 76 रनों की साझेदारी ने इग्लैंड को मिलने जा रही बढ़त को कम कर दिया।
इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाएं
इंग्लैंड की पहली पारी में 353 रनों का पीछा कर रही भारतीय टीम ने समय में अपने सात विकेट मात्र 177 रन पर गंवा दिए थे। हालांकि कुलदीप ने इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर की चुनौती का सामना किया, वहीं जुरेल ने तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन और जिमी एंडरसन को संभाला।
dhruv Jurel अपने पहले टेस्ट शतक से 10 रन से चूके
कुलदीप 28 रन के निजी स्कोर पर एंडरसन का शिकार बने जिसके बाद ध्रुव जुरेल ने गियर बदलते हुये आकाशदीप के साथ तेजी से रन बटोरने शुरु कर दिये। दुर्भाग्यवश, वह अपने पहले टेस्ट शतक से 10 रन से चूक गए। टॉम हार्टले (3/68) का शिकार बने हालांकि इससे पहले उन्होने 149 गेंदों में छह चौके और चार छक्के लगाये।