Haldwani News । तराई पूर्वी वन प्रभाग के डोली रेंज में (In Doli Range of Terai Eastern Forest Division) एक बाघ की मौतके बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम बाघ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कररही है। बाघ की मौत का कारण आपसी संघर्ष बताई जा रहा है।
वन विभाग की टीम को गश्त के दौरान डोली रेंज से बरामद हुआ शव
प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी ने जानकारी दी है कि गश्त के दौरान बाघ का शव मिला है। वन विभाग की डोली रेंज की टीम गश्त के दौरान इमली घाट वन विभाग पुलिस चौकी क्षेत्र के जंगल में पहुंची। वहां से बाघ का शव बरामद हुआ है। जांच पता चला कि बाघ की उम्र करीब नौ साल के आसपास हो सकती है जो नर बाघ है। बाघ के सभी अंग सुरक्षित मिले हैं। वन विभाग के डाक्टर बाघ के शव के पोस्टमार्टम कर रहे हैं।
आपसी संघर्ष भी हो सकता है बाघ की मौत का कारण
जानकारी के मुताबिक बाघ का शव जंगल में पेट्रोलिंग के बनाई गई कच्ची सड़क पर बरामद हुआ है। उल्लेखनीय है की डोली रेंज के जंगल में काफी संख्या में बाघ पाए जाते हैं जिस कारण आपसी संघर्ष भी नर बाघ की मौत का कारण माना जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बाघ की मौत की असली वजह का पता चल सकेगा।