Fake medicine factory in Kotdwar | उत्तराखंड के कोटद्वार में नकली दवा बनाने वाली फर्मा कंपनी का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। तेलंगाना पुलिस और ड्रग कंट्रोलर विभाग की टीम ने छापेमारी कर फार्मा कंपनी के मालिक समेत एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है. फैक्ट्री में जानवरों के लिए नकली कैल्शियम और इंसानों के लिए नकली एंटीबायोटिक दवा तैयार की जाती थी.
तेलंगाना पुलिस (Telangana Police) की विजिलेंस और ड्रग कंट्रोलर विभाग ने मारा छापा
बता दें कि कुछ दिनों पहले तेलंगाना एंटीबायोटिक दवा की बड़ी खेप पकड़ी गई थी. जिसके बाद हैदराबाद के मलकपेट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. मुकदमा दर्ज होने के बाद 28 फरवरी को तेलंगाना पुलिस की विजिलेंस और ड्रग कंट्रोलर विभाग की टीम कोटद्वार पहुंची. 29 फरवरी को टीम ने कोटद्वार और कलालघाटी चौकी पुलिस के साथ मिलकर कोटद्वार के सिडकुल सिगड्डी स्थित दवा फैक्ट्री में छापा मारा।
फैक्ट्री में लाखों रुपए की पशुओं की नकली दवा बरामद
छापेमारी के दौरान टीम को दवा फैक्ट्री में लाखों रुपए की पशुओं की नकली दवाई मिली. पुलि से मौके से फैक्ट्री मालिक विदेश चौहान निवासी बिजनौर (यूपी) और सचिन कुमार निवासी रुड़की को गिरफ्तार कर लिया. तेलंगाना के आए ड्रग इंस्पेक्टर जे किरन कुमार ने बताया कि नकली दवाओं बनाने के मामले में कंपनी के खिलाफ हैदराबाद में मुकदमा दर्ज है. ड्रग विभाग की टीम ने फैक्ट्री से नकली दवा बरामद की है। तेलंगाना से आई टीम ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर ले लिया है।