Rishikesh News| तीर्थनगरी ऋषिकेश से सटे मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के तपोवन में एक होटल संचालक अपने होटल में पर्यटकों को अवैध रूप से शराब पिलाता हुआ पकड़ा गया। पुलिस ने होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस ने होटल से दो पेटी शराब बरामद की है।
तपोवन स्थित एक होटल में बिना लाइसेंस के पिलाई जा रही थी शराब
मुनिकीरेती थाना पुलिस के अनुसार उन्हे मुखबिर ने सूचना दी कि तपोवन स्थित एक होटल में बिना लाइसेंस के पर्यटकों को शराब पिलाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने अचानक होटल में छापेमारी की। इस दौरान होटल का संचालक अभी निवासी सूरत, गुजरात पर्यटकों को अवैध रूप से शराब पिलाता हुआ पकड़ा गया। होटल में पर्यटकों ने भी संचालक के द्वारा शराब उपलब्ध कराए जाने की पुष्टि की।
होटल से पुलिस ने दो पेटी शराब भी बरामद की
मुनिकीरेती थाना इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि बिना लाइसेंस के शराब पिलाई जाने पर पुलिस ने होटल संचालक को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है। होटल से पुलिस ने दो पेटी शराब भी बरामद की है।