NIA raid in Dehradun |आतंकी हारिस फारूकी को लेकर देहरादून में छापेमारी

NIA raid in Dehradun
Share Now

Uttarakhand connection of Haris Farooqui of terrorist organization ISIS

देहरादून। पिछले दिनों असम पुलिस ने आतंकी संगठन आईएसआईएस के हारिस फारूकी का उत्तराखंड कनेक्शन सामने आया था। क्योंकि हारिस फारूकी देहरादून का ही रहने वाला है। वहीं, सोमवार सुबह को एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) हारिस फारूकी को लेकर देहरादून पहुंची थी।

एनआईए की टीम ने देहरादून में Haris Farooqui के परिवार वालों से पूछताछ की

बताया जा रहा है कि यहां एनआईए की टीम ने हारिस फारूकी के परिवार वालों से पूछताछ की। इसके बाद सोमवार देर रात को ही हारिस फारूकी को एनआईए की टीम वापस ले गई। हारिस फारूकी करीब 10 साल बाद देहरादून आया था। हारिस फारूकी का परिवार पिछले 20 सालों से देहरादून के डालनवाला में रहता था। फारूकी के पिता देहरादून में यूनानी दवाखाना चलाते हैं।

यह भी पढ़े- स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का खुलासा, छह लोग अरेस्ट

Haris Farooqui पिछले 10-12 साल से देहरादून नहीं आया

स्थानीय इंटेलिजेंस और पुलिस के अनुसार फारूकी पिछले 10-12 साल से देहरादून नहीं आया है। फारूकी ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पास आउट होने के बाद वो कभी घर नहीं आया और आतंकी संगठन के जुड़ गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *