Bus accident on Rishikesh Gangotri Highway | ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर चंबा जा रही एक बस शनिवार को भद्रकाली मंदिर के पास हादसे का शिकार हो गई। बस के सड़क पर पलट जाने से यात्रियों में रीख पुकार मच गई। हादसे की जानकरी मिलते ही पुलिस,तहसीलदार और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचे। जिसके बाद फौरन घायलों को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को एम्स ऋषिकेश अस्पताल भेजा गया। बस में कुल 35 यात्री सवार में जिनमें से 13 के घायल होने की जानकारी मिली है।
भद्रकाली मंदिर के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी बस
जानकारी के अनुसार, बस ऋषिकेश से चंबा जा रही थी। भद्रकाली मंदिर के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस के पलटते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि बस सड़क किनारे लगे क्रैश बैरियर से टकराने के कारण खाई में गिरने से बच गई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने घायलों को तुरंत उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा। जहां कुछ घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उनको एम्स ऋषिकेश भेजा। जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है।
घायलों में ये हैं शामिल
घायलों में हिम्मत सिंह रावत निवासी बौंसाडी लमगांव टिहरी गढ़वाल, पूरन सिंह निवासी न्यूसाड़ी धौंतरी उत्तरकाशी, चंद्र मोहन निवासी लमगांव टिहरी गढ़वाल, युद्ध वीर निवासी धौंतरी उत्तरकाशी, दरमियां सिंह निवासी धौंतरी उत्तरकाशी, मुकेश असवाल निवासी लमगांव टिहरी गढ़वाल, कृष्णा देवी निवासी ढालवाला मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल, साक्षी निवासी श्यामपुर हरिद्वार, सचिन चौहान निवासी लमगांव टिहरी गढ़वाल, दीपिका मिश्रवान निवासी खेतगांव लमगांव टिहरी गढ़वाल, अंकित बिष्ट निवासी रैका लमगांव, सुषमा देवी निवासी धौंतरी उत्तरकाशी तथा कोठ्यारी देवी निवासी गाजी वाली श्यामपुर हरिद्वार को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया। जहां हिम्मत सिंह रावत, कोठ्यारी देवी तथा सुषमा देवी की हालात को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर एम्स के लिए रेफर किया है।