समाज सेविका पुष्पा रावत बैठी अनिश्चितकालीन भूखहड़ताल पर
जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों की बढ़ी बेचैनी
वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर। निरंतर बढ़ती जा रही गर्मी में बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे, भरपूर पट्टी के ग्रामीणों ने ऋषिकेश- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान सौड़पानी में सैकड़ों की संख्या में इकठ्ठा हो कर प्रदेश सरकार व शासन के खिलाफ जबरदस्त नारे बाजी की, और मांग ना माने जाने पर ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को सौड़पानी में चक्का जाम करने का ऐलान कर डाला।
उधर मांग न माने जाने पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार क्षेत्र की समाज सेविका पुष्पा रावत जैसे ही धरना स्थल पर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठी, तो जल निगम व जल संस्थान के आला अफसरों के हाथ पांव फूल गये। इस दौरान किसी अनहोनी घटना से बचने के लिए काफी पुलिस बल भी मौके पर तैनात था।
अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठी पुष्पा रावत ने अपने संबोधन में कहा कि जब तक क्षेत्र में हर घर जल नल योजना धरातल पर नहीं उतारी जाती, तब तक जनता का आंदोलन क्षेत्र में जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि मांग न माने जाने पर शांतिपूर्ण आंदोलन को,उग्र किया जाएगा।
इस धरना प्रदर्शन में शामिल क्षेत्र के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत व यूकेडी के केंद्रीय सचिव सरदार सिंह पुंडीर ने भाजपा सरकार की कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर बताते हुए कहा कि, सरकार भूमाफियाओं और ठेकेदारों के इशारे पर चल रही है।
क्षेत्र के लोगों का आंदोलन का समर्थन करते हुए पूर्व विधायक रावत व यूकेडी के सरदार सिंह पुंडीर तथा सामाजिक कार्यकर्ता विकास चंद्र रयाल ने कहा कि एक और तो सरकार हर घर जल नल योजना को अपनी उपलब्धि बताती है और दूसरी ओर नल पर पानी का बूंद तक नहीं है।
उन्होंने कहा कि यह विडंबना नहीं तो और क्या है की बगल में गंगा नदी बह रही है और समीप में बसे ग्रामीण बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। ऐसे में ग्रामीण आंदोलन न करें तो क्या सरकार का गुणगान करें।
दिन के 2 बजे तक जल निगम और जल संस्थान के आला अफसरों के न पहुंचने पर, जैसे ही आंदोलनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को चक्का जाम करने का ऐलान किया, इसकी भनक लगते ही जल निगम और जल संस्थान के अधिशासी अभियंता दौलत राम बेलवाल और नरेंद्र पाल सिंह मौके पर पहुंचे।
पुष्पा रावत, पूर्व विधायक ओम गोपाल, विकास रयाल, सरदार पुंडीर व अरविंद जियाल के अनेकों सवालों का संतोषजनक उत्तर जल निगम के अधिकारी द्वारा न दिए जाने से आंदोलनकारियों ने हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया।
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी पुष्पा रावत के समर्थन में आंदोलनकारियों ने जबरदस्त नारेबाजी की।
आंदोलनकारियों का कहना था कि जब तक पेयजल समस्या का संतोषजनक समाधान नहीं निकलता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
आंदोलनकारियों को दिनेश चंद्र मास्टर जी, नरेंद्र चौहान, वीरेंद्र नेगी,विमला देवी रयाल, सीताराम रणाकोटी, राहुल रावत, दमयंती देवी, शशि देवी, नेत्र सिंह, जगदीश चंद्र आर्य आदि ने संबोधित किया।
इस मौके पर गुमान सिंह, बबीता देवी,रणबीर रावत, मोहित डिमरी, शिव शंकर रयाल,राकेश बिष्ट, जबर सिंह, सुलोचना देवी, सुबोधरा देवी व रूमालडा देवी सहित बड़ी संख्या में महिला/पुरुष धरना/प्रदर्शन में मौजूद थे।