Haldwani News: कार की अज्ञात वाहन से टक्कर में दो की मौत

Road accident in Haldwani
Share Now

Accident happened near Gabua on Ramnagar Haldwani road

हल्द्वानी। देर रात रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर गैबुआ के समीप एक ऑल्टो कार और अज्ञात वाहन की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 महिलाएं घायल हो गई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। तीन अन्य घायलाें को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गैबुआ के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने भीषण टक्कर

रामनगर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल ने बताया कि शुक्रवार देर रात ऑल्टो कार हल्द्वानी से रामनगर की ओर आ रही थी। रामनगर की ओर से अज्ञात वाहन हल्द्वानी की ओर जा रहा था। तभी गैबुआ के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि कार सवार सभी पांचों घायलों को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने नवाज निवासी इंदिरा नगर बनभूलपुरा हल्द्वानी और उपेंद्र निवासी पीली कोठी हल्द्वानी को मृत घोषित कर दिया।

नयाल ने बताया कि हादसे के बाद हल्द्वानी की रहने वाली योगिता, रूपा और मीनू को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां से मीनू की हालत गंभीर होने से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, जबकि योगिता और रूप की हालत सामान्य होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा  ।

  यह भी पढ़ें: उत्तराखंड आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु को चारधाम के दर्शन करवाना हमारी जिम्मेदारी: मुख्यमंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *