Chardham Yatra | फूलों से सजा बाबा केदार का धाम

Kedarnath Dham
Share Now

Baba Kedardham has been decorated with flowers. 

रूद्रप्रयाग। चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू होने जा रही है। इसके लिए बाबा केदारधाम को फूलों से सजाया गया है। इस बीच बदरी-केदार मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि वे भक्तिभाव से दर्शन करने आएं, सोशल मीडिया की रील बनाने से बचें। मंदिर समिति भविष्य में मोबाइल को प्रतिबंधित करने पर भी विचार कर रही है।

चारधाम यात्रा में दर्शन को लेकर व्यवस्था पूरी

मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि चारधाम यात्रा में उन्होंने दर्शन की व्यवस्था पूरी कर ली है। केदारनाथ धाम में आस्था पथ से लेकर मंदिर तक रेलिंग बनाई गई है। बदरीनाथ धाम में भी व्यवस्था सुदृढ़ की गई है। ताकि तीर्थयात्री बिना किसी परेशानी दर्शन कर सकें। किसी तरह की मारामारी न हो। उन्होंने ये भी बताया कि सरकार ने फिलहाल 25 मई तक सभी राज्यों से वीआईपी, वीवीआईपी को दर्शन के लिए न आने का अनुरोध किया है।

वहीं, मंदिर समिति ने भी सभी कर्मचारियों, अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि वे वीआईपी के साथ तस्वीरें लेने, मालाएं पहनाने से दूर रहें। इससे दर्शन के दौरान अव्यवस्था नहीं होगी।

यह समाचार भी पढ़‍ें: बाबा केदार की पंचमुखी डोली का गौरीकुंड के लिए प्रस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *