हल्द्वानी: आधी रात को लालकुआं के आबादी क्षेत्र में घुसा भालू, दहशत में आए लोग

Haldwani News
Share Now

Haldwani News| हल्द्वानी : भीषण गर्मी के बीच जंगली जानवर जंगलों से निकाल पानी की तलाश में आबादी क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि तराई केंद्रीय वन प्रभाग (Terai Central Forest Division) के टांडा के जंगल से पानी की तलाश में एक भालू हाईवे पार कर लालकुआं क्षेत्र के आबादी वाले इलाके में पहुंच गया। आधी रात को रिहायशी इलाके में भालू ने खूब उत्पात मचाया,। उत्पात मचाने के बाद भालू एक फैक्ट्री में घुस गया था। फैक्ट्री में भालू को देखकर मजदूर काफी डर गए थे, जिस कारण मजदूरों में भगदड़ मच गई।

  वन विभाग की टीम ने भालू को ट्रेंकुलाइज कर भालू को जंगल में छोड़ा

स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी वन विभाग को दी।  वन विभाग की टीम ने भालू को ट्रेंकुलाइज कर उसे जंगल में छोड़ा। बताया जा रहा कि रात को करीब एक बजे भालू स्लीपर फैक्ट्री और आईओसी डिपो के बीच झाड़ियां में छुपा हुआ रहा, जबकि वन विभाग की टीम सड़क और रेलवे ट्रैक पर डटी हुई थी।

जंगलों में पानी की कमी के चलते आबादी क्षेत्रों में आ रहे जानवर

वन क्षेत्राधिकारी चंदन अधिकारी ने बताया कि  भालू को ट्रेंकुलाइज कर जंगल में छोड़ दिया गया है।  बता दें कि गर्मी के चलते जंगलों में पानी की भारी दिक्कत होने के चलते जंगली जानवर इन दिनों आबादी वाले क्षेत्र का रुख कर रहे।

 यह भी पढ़ें: डीएम नैनीताल ने हल्द्वानी में विकास कार्यों का लिया जायजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *