कर्नाटक के CM सिद्धारमैया को बड़ी राहत, SC ने निचली अदालत में पेश होने पर लगाई रोक; जारी किया नोटिस

Share Now

सुप्रीन कोर्ट (Supreme Court) ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (Karnataka CM Siddaramaiah) और अन्य नेताओं के खिलाफ साल 2022 में हुए प्रदर्शन से संबंधित मामले में किसी भी तरह की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। जज हृषिकेश रॉय और जज पीके मिश्रा की पीठ ने सीएम सिद्धारमैया को राहत देते हुए ये आदेश दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई 6 सप्ताह बाद होगी।

एएनआई, नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने साल 2022 में प्रदर्शन के दौरान सड़क बाधित करने के लिए सिद्धारमैया के खिलाफ दर्ज FIR रद्द करने की मांग पर शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया है।

कर्नाटक के CM सिद्धारमैया को बड़ी राहत, SC ने निचली अदालत में पेश होने पर लगाई रोक; जारी किया नोटिस

सुप्रीन कोर्ट (Supreme Court) ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (Karnataka CM Siddaramaiah) और अन्य नेताओं के खिलाफ साल 2022 में हुए प्रदर्शन से संबंधित मामले में किसी भी तरह की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। जज हृषिकेश रॉय और जज पीके मिश्रा की पीठ ने सीएम सिद्धारमैया को राहत देते हुए ये आदेश दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई 6 सप्ताह बाद होगी।

 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई

जज हृषिकेश रॉय और जज पीके मिश्रा की पीठ ने मामले में कर्नाटक सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने आगे की कार्यवाही पर रोक लगा दी है और SC ने 26 फरवरी को निचली अदालत में पेश होने पर भी रोक लगा दी है। इस मामले में अगली सुनवाई 6 सप्ताह बाद होगी।

हाई कोर्ट के आदेश पर लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के उस आदेश पर भी रोक लगा दी है, जिसमें सीएम सिद्धारमैया, कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, राज्य के मंत्री एम बी पाटिल और रामलिंगा रेड्डी पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था। बता दें कि उन्हें 6 मार्च को विशेष अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया था।

क्या है मामला?

बता दें कि कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ये मामला तब दर्ज किया गया था, जब उन्होंने बेंगलुरु में तत्कालीन मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के आवास की घेराबंदी करने की कोशिश की थी। उन्होंने केएस ईश्वरप्पा के इस्तीफे की मांग को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री के आवास का घेराव किया था। इस मामले में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *