Road accident in Pithoragarh | उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक वाहन के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। वाहन में कुल आठ लोग सवार थे जिसमें चार घायल बताए जा रहे हैँ। एसडीआरएफ ने राहत एवं बचाव अभियान चलाकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा ।
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह पिथौरागढ़ जिले के अंचोली क्षेत्र के अंडोली गांव के पास एक बोलेरो वाहन खाई में गिर गया। वाहन में आठ लोग सवार थे जो शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाते हुए स्थानीय लोगों के सहयोग से खाई में गिरे लोगों को बाहर निकाला। टीम ने चार घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है।
हादसे में जान गंवाने वाले लोग
- अजय कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र होशियार
- पवन कुमार उम्र 40 वर्ष पुत्र जगत राम
- अंगद कुमार उम्र 34 वर्ष पुत्र जगत राम
- कैलाश कुमार उम्र 48 वर्ष पुत्र शोबन राम