Budget session of Uttarakhand Assembly 2024-25| उत्तराखंड विधानसभा में बजट सत्र के चौथे दिन गुरुवार को विपक्ष के शोर-शराबे के बीच 89,230 करोड़ का बजट ध्वनि मत से पास हो गया। बजट पर चर्चा के लिए पूरा मौका नहीं मिलने से नाराज विपक्षी सदस्यों ने सदन में जमकर नारेबाजी की, सत्तापक्ष ने बिना चर्चा के पहले विभाग वार अनुदान मांगें पास करा दीं। जिसके बाद हंगामे के बीच ही विनियोग विधेयक भी पारित हो गया।
चार दिनों में सदन की कार्यवाही 28 घंटे 25 मिनट चली
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सदन की कार्यवाही एक दिन पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी। बजट सत्र पांच दिनों का होने वाला था लेकिन चार दिन में ही सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। इस अवधि में सदन की कार्यवाही 28 घंटे 25 मिनट चली।आज भोजनावकाश के बाद जब बजट पर चर्चा चल रही थी। तभी देहरादून में एक नाबालिग लड़की की कथित हत्या के मामले में विपक्ष ने सारी कार्यवाही रोक कर कानून व्यवस्था पर चर्चा कराने की मांग की। विपक्ष सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर सदन से वाकआउट कर गया। सदन में बजट पर चर्चा के दौरान स्पीकर ने विपक्ष के उन सदस्यों के नाम पुकारे, जिन्हें बजट पर चर्चा करनी थी।
Budget session of Uttarakhand Assembly| 2024-25 चार दिन चला
विपक्षी सदस्य जब सदन में लौटे तो उन्होंने चर्चा में शामिल होने की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने उन्हें अनुदान मांगों पर अपनी बात रखने की सलाह दी। नाराज विपक्षी सदस्य वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे उन्होंने टेबल पलटने की कोशिश भी की। जिस पर मार्शल ने उन्हें रोका। हंगामे के बीच सरकार ने पहले बारी-बारी से अनुदान मांगें पारित कराईं और उसके बाद विनियोग विधेयक भी पास हो गया। इस तरह उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 2024-25 चौथे दिन ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया।