Lok Sabha Elections | पिथौरागढ़ जा रही कार से दो लाख की नकदी बरामद

Haldwani seized cash worth lakhs
Share Now

  Haldwani’s today’s news | हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग की टीम अवैध गतिविधियों पैनी नजर है. पुलिस और निर्वाचन विभाग की टीम लगातार चैकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में स्टैटिक सर्विलांस टीम और पुलिस के टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान एक कार से दो लाख रुपए की नकदी पकड़ी है. टीम ने नैनीताल रोड पर चेकिंग अभियान चलाया. यहां ज्योलीकोट क्षेत्र में कार सवार युवक के पास से दो लाख रुपये की नकदी बरामद हुई. धनराशि के संबंध में युवक कोई ठोस जानकारी नहीं दे पाया. इस पर नकदी सीज कर दी गई.

हल्द्वानी से पिथौरागढ़ की ओर जा रही थी कार

ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य और एसएसटी ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान कारों की तलाशी ली जा रही थी. तभी हल्द्वानी से पिथौरागढ़ की ओर जा रही एक कार को रोका गया. एसएसटी की टीम को देखकर कार में सवार युवक घबरा गया. टीम ने कार की तलाशी ली. तलाशी लेने पर कार से दो लाख रुपये की नकदी बरामद हो गई.

कार से बरामद हुई दो लाख रुपए की नकदी सीज

पूछताछ के दौरान युवक इन दो लाख की नकदी के संबंध में ना तो कोई उचित दस्तावेज दिखा पाया और ना ही कोई जानकारी ही दे पाया. जिसके बाद पुलिस ने रकम सीज कर दी. एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि बेरीनाग पिथौरागढ़ निवासी किशोर सिंह कठायत के पास से मिली दो लाख की रकम को सीज किया गया है. पूरे मामले की जानकारी निर्वाचन और आयकर विभाग को दी गई है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *