देहरादून। आगामी 10 मई से शुरू होने वाली उत्तराखंड की चारधाम यात्रा (Chardham Yatra Uttarakhand) के लिए शासन-प्रशासन की ओर से तैयारियां जोरों पर हैं। यातायात व्यवस्था से लेकर रूट पर यात्रियों की सुविधा के लिए प्रशासन इंतजामों को पुख्ता करने में जुटा है।
केदारनाथ धाम के लिए सबसे अधिक 3.52 लाख तीर्थयात्री पंजीकरण कराया
उधर, चारधाम यात्रा के लिए पांच दिन में पंजीकरण का आंकड़ा 10.66 लाख पहुंच गया है। केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham)के लिए सबसे अधिक 3.52 लाख तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके हैं। पर्यटन विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि 19 अप्रैल को शाम छह बजे तक चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण 10.66 लाख से अधिक हो चुका है।
पिछले साल 73 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया
इस बार भी यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। पिछले साल पूरे चारधाम यात्रा में 73 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया था। इसमें 56 लाख ने ही केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के दर्शन किए। 10 मई को चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। इस बार गंगोत्री, यमुनोत्री व केदारनाथ धाम के कपाट एक ही दिन खुल रहे हैं। जबकि 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे।