Dehradun News। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिलने पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी

Chief Minister of Uttarakhand
Share Now

Dehradun News। उत्तराखंड में  रंगों के पर्ज पर जगह-जगह होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किए गए , जहां  लोग होली खेलते नजर आ रहे हैं. सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ( Former Chief Minister Uttarakhand Harish Rawat) डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास में भेंट कर  उन्हें होली की बधाई दी.

दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर गुलाल लगाकर होली का जश्न मनाया

इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर गुलाल लगाकर होली का जश्न मनाया। सोमवार को अचानक मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पूर्व सीएम हरीश रावत के आवास पर पहुंचे और उन्हें होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी. इस दौरान हरीश रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की जेब में गुजिया रखी है, जो मेरे भाई और मेरे पड़ोसी त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए भेजी है. उनका कहना है कि एक और मेरे पड़ोसी भाई भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) के राजनीति से संन्यास लेने पर मैंने एक गुजिया खाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *