Congress candidate from Pauri seat Ganesh Gaediyal reached the strong room of Haldwani.
हल्द्वानी। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पौड़ी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी गणेश गोदियाल (Ganesh Godiyal) रविवार को हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचे। उन्होंने कंट्रोल रूम और ईवीएम स्ट्रांग रूम को बाहर से देखा। इस मौके पर गोदियाल के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी व पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ललित जोशी समेत कई कांग्रेसी मौजूद रहे।
कि ईवीएम और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा बिल्डिंग के बाहर से होनी चाहिए : गोदियाल
इस दौरान गणेश गोदियाल ने कहा कि ईवीएम और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा बिल्डिंग के बाहर से होनी चाहिए। यदि सुरक्षा व्यवस्था बिल्डिंग के अंदर होगी तो प्रत्याशियों के एजेंट के लिए भी रुकने की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने इस संबंध में चुनाव आयोग को शिकायत की है। कहा कि उत्तराखंड की जनता ने बदलाव के लिए वोट किया है। ऐसे में कांग्रेस प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट जीतने जा रही है। शुरू में भाजपा को यह लगा कि उत्तराखंड की पिच काफी सॉफ्ट है, लेकिन चुनाव के नजदीक आते ही पिच काफी खुरदरी दिखी। प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई, अग्निवीर योजना, बदहाल कानून व्यवस्था, अंकिता भंडारी प्रकरण आदि पर प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से नाराज है। जिसका खामियाजा भाजपा को उठाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि गढ़वाल की जनता बहुत समझदार है और उन्होंने गणेश गोदियाल को चुनाव लड़ाया है और वह उसे भारी मतों से जिताने जा रही है। बता दें कि पौड़ी लोकसभा सीट के रामनगर विधानसभा क्षेत्र की मतदान की ईवीएम मशीन हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज के स्ट्रांग रूम में रखी हुई हैं।