Silkyara Tunnel Uttarkashi | सिलक्यारा टनल में डी वाटरिंग का कार्य हुआ शुरू

Share Now

उत्तरकाशी। सिलक्यारा टनल में रिसाव से जमा पानी की निकासी (डी-वाटरिंग) शुरू हो गई है। फरवरी माह से डी-वाटरिंग के लिए सुरक्षात्मक कार्य के साथ प्रयास किए जा रहे थे। एक बार बीच में काम रोक दिया गया था। 20 मार्च को यह दोबारा शुरू किया गया। तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद 22 मार्च की शाम को चार इंच के पाइप से पानी की निकासी चालू हो गई है।

Silkyara Tunnel के सिलक्यारा वाले छोर से निर्माण कार्य है ठप

12 नवंबर 2023 को यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा-पोलगांव सुरंग में भूस्खलन हुआ था। जिसके बाद से सुरंग के सिलक्यारा वाले छोर से निर्माण कार्य ठप है। यहां भूस्खलन के मलबे के कारण निर्माण के साथ डी-वाटरिंग नहीं हो पा रही थी। जनवरी माह में सुरंग निर्माण को अनुमति मिलने के बाद कार्यदायी संस्था एनएचआईडीसीएल ने पानी निकालने के लिए सुरक्षात्मक कार्य शुरू किए थे। 16 फरवरी 2024 को पहली बार डी-वाटरिंग के लिए एसडीआरएफ और इंजीनियरों का दल ऑगर मशीन से डाले गए पाइपों से अंदर गया था। जो पांच घंटे अंदर रहे थे। लेकिन बाद में यह काम बीच में रोक दिया गया था।

22 मार्च शाम से डी-वाटरिंग शुरू, 4 इंच की पाइपलाइन से पानी बाहर आना शुरू

बाद में एनएचआईडीसीएल के प्रबंध निदेशक कृष्ण कुमार ने भी सिलक्यारा सुरंग का दौरा किया था। 20 मार्च को फिर अतिरिक्त सुरक्षा के साथ डी-वाटरिंग के लिए प्रयास शुरू किए गए। तीन दिन तक कड़ी मशक्कत के बाद 22 मार्च शाम से डी-वाटरिंग शुरू हो गई है। 4 इंच की पाइपलाइन से पानी बाहर आना शुरू हो गया है।  एनएचआईडीसीएल के अधिशासी निदेशक कर्नल संदीप सुदेहरा ने कहा कि 22 मार्च शाम से ही डी-वाटरिंग शुरू हो गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान शुरू में जिस पाइप से खाना भेजा जा रहा था। उसी से डी-वाटरिंग शुरू की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *