ज़िले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया आपदा ग्रस्त बूढ़ा केदार,बाल गंगा घाटी का दौरा

Share Now

संबंधित विभागीय अधिकारियों को, उचित व्यवस्था बनाने के लिए निर्देश

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कैबिनेट व टिहरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल रविवार को आपदा ग्रस्त घनसाली ब्लॉक के बूढ़ा केदार एवं बाल गंगाघाटी में भीषण बारिश से हुई,तबाही वाले गांव क्षेत्र का मौका मुआयना करने पहुंचे, इस दौरान उनके साथ डीएम टिहरी मयूर दीक्षित,जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह आदि प्रतिनिधि भी मौजूद थे। प्रभारी मंत्री अग्रवाल ने आपदाग्रस्त क्षेत्र ग्राम तोली, तिनगढ़, थाती, बुढ़ाकेदार, अस्थाई आपदा राहत शिविर राइकॉ विनक खाल का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा से हुई, क्षति का जायजा लिया।
इंटर कॉलेज विनक खाल के आपदा राहत शिविर के निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य, भोजन, बिजली, पानी, साफ सफाई आदि अन्य कई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उचित व्यवस्थाएं बनाए रखने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री जी ने पीड़ितों के धैर्य की प्रशंसा की और कहा कि सरकार आपदा प्रभावितों के प्रति संवेदनशील है तथा हर स्तर पर प्रभावितों की मदद की जाएगी।


मंत्री ने कहा कि आपदाग्रस्त गांव तिनगढ़ का भूगर्भीय सर्वेक्षण कर लिया गया है तथा गांव विस्थापन हेतु भूमि चिन्हीकरण की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि विस्थापितों के लिए मानकानुसार सुरक्षा के दृष्टिगत जो भी उचित होगा,किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना के दिन से वे मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन से संवाद करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विशेष कार्यक्रम में दिल्ली में है, कहा कि जिला प्रशासन ने आपदा की इस घड़ी में कम समय में व्यवस्थाओं को बेहतर रूप से संभाला है और गांवों वालों ने भी धैर्य का परिचय दिया है। थाती बूढ़ाकेदार निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने नदी पर चैनेलाइजेशन करने, नदी से मलवा हटाने, आपदाग्रस्त क्षेत्र का प्लान बनाकर उत्तरकाशी की तर्ज पर ट्रीटमेंट करने की मांग की है। इस पर प्रभारी मंत्री ने मानकानुसार आवश्यक कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया।
विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह एवं जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित ने आपदाग्रस्त ग्राम यथा तोली, तिनगढ़, जखाणा, कोट, विशन, थाती बूढाकेदार, पिंसवाड़, उरणी, अगुण्डा, कोटी में हुई क्षति एवं आपदा प्रभावितों को दी गई राहत से अवगत कराया।
इस मौके पर विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, ब्लॉक प्रमुख भिलंगना, वसुमति घणाता, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नोटियाल, एडीएम के.के. मिश्रा, सीओ टिहरी औसीन जोशी, पीडी डीआरडीए विवेक उपाध्याय, डीडीओ मो०असलम, एसडीएम अपूर्वा सिंह सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *