Rishikesh News | मुनिकीरेती में पीडब्ल्यूडी तिराहा पर डंपर अनियंत्रित होकर पलटा

Rishikesh News
Share Now

 ऋषिकेश। मुनिकीरेती में पीडब्ल्यूडी तिराहा पर बीती देर एक रेत से भरा डंपर भद्रकाली से आते हुए बेकाबू हो गया और आश्रम की दीवार को तोड़ते हुए पलट गया। जिसमें चालक और हेल्पर चोटिल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसा डंपर का ब्रेक फेल होने के कारण हुआ।

डंपर Rishikesh Badrinath Highway पर एक आश्रम की दीवार को तोड़ते हुए पलट गया

जानकारी मुताबिक शनिवार की रात मुनिकीरेती में पीडब्ल्यूडी तिराहा पर एक रेत से भरा डंपर भद्रकाली से आते हुए बेकाबू हो गया।  ब्रेक फेल होने की वजह से डंपर ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर एक आश्रम की दीवार को तोड़ते हुए पलट गया। गनीमत रही की डंपर सवार ड्राइवर और हेल्पर को हल्की चोटें ही आई हैं और उनकी जान बच गई।  वहीं हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि घटना रात 10:15 बजे की है। जिस समय ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर ट्रैफिक बिल्कुल नहीं था। यदि ट्रैफिक होता तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था।

पुलिसकर्मी और एक स्कूटी सवार दो युवकों की जान बाल-बाल बची

हादसे में तिराहे पर तैनात पुलिसकर्मी और एक स्कूटी सवार दो युवकों की जान बाल-बाल बची है। ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है। पहले भी इस तरह के हादसे कई बार हो चुके हैं। जिसमें कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।इस मोड पर सड़क पर तीव्र ढलान है, जिस कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बागेश्वर में सड‍़क हादसा : कार खाई में गिरी चार लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *