उत्तरकाशी में अग्निकांड: आठ घरों में भीषण आग लगने से सामान खाक

Fire broke out in Uttarkashi
Share Now

Fire broke out in Uttarkashi district, eight houses burnt to ashes

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बीती देर रात लकड़ी के आठ मकानों में आग लग गई। इस भीषण अग्निकांड में घरों में रखा सारा समान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि सबसे पहले आग रसोई गैस सिलिंडर में लगी थी, जिसके बाद आग फैलती हुई अन्य घरों तक भी जा पहुंची।

नैटवाड़ के एक घर में रसोई गैस सिलेंडर अचानक फट गया

जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात नैटवाड़ के एक घर में रसोई गैस सिलेंडर अचानक फट गया, जिस कारण लकड़ी के मकान में भीषण आग लग गई, देखते ही देखते ही आसपास के अन्य चार भवन भी उसकी चपेट में आ गए। घटनास्थल में आसपास सभी लकड़ी के भवन होने के कारण ये आग की चपेट में आ गए, जिससे चार घरों में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया।

यह खबर भी पढ़ें- 10 सालाें में हमने भारत को मजबूत बनाया : मोदी

पुलिस और स्थानीय लोगों  आग पर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया

उसके बाद आग अन्य चार घरों में भी फैल गई। हालांकि तब तक पुलिस और स्थानीय लोगों  आग पर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। जिस कारण अन्य चार घरों में रखा कुछ सामान लोग बचा पाए। वहीं समय रहते अगर इन घरों से भी रसोई गैस सिलिंडर बाहर नहीं निकाले जाते तो आग और भी भीषण हो सकती थी।

अग्निकांड में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा

आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल के अनुसार रात करीब एक बजे नैटवाड़ कस्बे में एक घर में रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गई थी। आग लगने से आठ घरों को नुकसान हुआ है, जिसमें लायक सिंह राणा, सूरत सिंह, किशन, सोवेंद्र सिंह, महावीर राणा, सैन सिंह, जोगेंद्र सिंह और राजेंद्र सिंह के घर में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। अग्निकांड में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *