देहरादून। शेयर मार्केट स्टाक ट्रेडिंग की विभिन्न कम्पनियों की फर्जी वेबसाइट बनाकर निवेश के नाम पर आमजन से करोड़ो की धोखाधड़ी करने वाले गैंग के सदस्य को एसटीएफ द्वारा गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया है।
स्वयं को नामी गिरामी ट्रेडिंग कम्पनियों से बताया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को एक शिकायत मिली जिसमें ऋषिकेश निवासी एक व्यक्ति के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल व व्हाटसएप मैसेज के माध्यम से विभिन्न तिथियों पर अलग अलग मोबाईल नम्बरों से सम्पर्क किया गया। जिसने स्वंय को नामी गिरामी ट्रेडिंग कम्पनियों से बताकर शेयर मार्केट व स्टॉक मार्केट में पैसा लगाकर अधिक लाभ कमाने का लालच देकर विभिन्न लिंक भेजकर व शेयर ट्रेडिंग हेतु खाता खुलवाकर व विश्वास में लेकर उससे भिन्नकृभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से, दिये गये विभिन्न खातों में पैसा जमा कराकर कुल 1,39,78,000ध्कृरूपये की धोखाधडी की गयी।
साइबर क्राईम पुलिस ने किया था मुकदमा दर्ज
मामले में शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद उक्त आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके कब्जे से एक मोबाइल, अधार कार्ड, पैन कार्ड, ब्लैंक चैक सहित अन्य सामान बरामद हुआ।