कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री Harak Singh Rawat की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बीते दिनों हरक के ठिकानों पर छापेमारी के बाद अब ईडी ने हरक को आने वाली 29 फरवरी को तलब किया है.
देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बीते दिनों हरक के ठिकानों पर छापेमारी के बाद अब ईडी ने हरक को आने वाली 29 फरवरी को तलब किया है. छापेमारी में बरामद हुए कागजात लेकर उनके साथ-साथ उनके करीबियों और परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जाएगी. हरक सिंह रावत के अलावा आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
Pakharo Tiger Safari of Corbett में अवैध पेड़ कटान मामला
गौरतलब है कि इसी माह बीते सात फरवरी को कॉर्बेट के पाखरो टाइगर सफारी (Pakharo Tiger Safari of Corbett) में अवैध पेड़ कटान मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने हरक सिंह रावत के देहरादून सहित अन्य स्थानों पर छापेमारी की थी. इसके साथ ही आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक (IFS officer Sushant Patnaik)को भी प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी रडार पर लिया था. पूर्व डीएफओ किशन चंद और पूर्व वन रेंज अधिकारी बृज बिहारी शर्मा के ठिकानों पर भी ईडी रेड हुई थी.बताया जा रहा है कि छापेमारी में एक करोड़ दस लाख नकद और अस्सी लाख से अधिक के गहने बरामद हुए थे, छापेमारी के दौरान कई संपत्तियों के कागज भी मिले थे. अब इन्हीं संपत्तियों और पाखरो टाइगर सफारी से जुड़े पहलुओं पर पूछताछ के लिए ईडी ( ED) ने हरक समेत अन्य अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है।
प्रवर्तन निदेशालय ने सभी को अलग-अलग तारीखों में बुलाया है. हरक सिंह रावत की करीबी लक्ष्मी राणा को जहां 27 फरवरी, सुशांत पटनायक को 28 फरवरी को तो 29 फरवरी को हरक सिंह रावत और परिवार के कुछ सदस्यों को दफ्तर में बुलाया गया है.