हरिद्वार: सोमवती अमावस्या के लिए हरि की नगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब

Trip to Haridwar on Somvati Amavasya
Share Now

Trip to Haridwar on Somvati Amavasya|  हरिद्वार। सोमवती अमावस्या सोमवार आठ अप्रैल को है। इसके चलते वीकेंड पर धर्मनगरी हरिद्वार में  देश के कई राज्यों की भीड़ उमड़ रही है। रविवार को सुबह से ही भीड़ में और बेतहाशा वृद्धि हो गई।  बड़ी संख्या में पर्यटकों के आगमन से यहां होटल, आश्रम और धर्मशाला सब पूरी तरह पैक हो चुके हैं।

जिला प्रशासन ने क्षेत्र को 29 जोन और 39 सेक्टर में बांटा

सोमवती अमावस्या को लेकर हालांकि जिला प्रशासन ने 29 जोन और 39 सेक्टर में बांटकर सोमवती अमावस्या को संपन्न करने का पूरा प्लान तैयार किया है। भारी संख्या में श्रद्धालुओें के पहुंचने से यहां वाहनों का भी भारी दबाव हो गया है। हाईवे पर सुबह से ही जाम की स्थिति बनी हुई है। यही नहीं नजीबाबाद से आने वाले वाहनों के लिए पंजाब और हरियाणा से आने वाले वाहनों के लिए अलग व्यवस्था की है। साथ ही सिडकुल क्षेत्र से आने वाले वाहनों के लिए अलग व्यवस्था की गई है ।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 11 अप्रैल को पीएम मोदी की दूसरी रैली 

सोमवती अमावस्या (Somvati Amavasya)का स्नान बहुत ही दुलर्भ संयोग के साथ पड़ा है

वाहनों का दबाव बढ़ने पर ऑटो विक्रम व ई रिक्शा को डायवर्ट किया जाएगा। लेकिन अभी हालात जस के तस हैं। रविवार की भीड़ ने पूरे संकेत दे दिए कि सोमवती अमावस्या के दिन यहां क्या हाल होगा । बता दें कि इस बार सोमवती अमावस्या का स्नान बहुत ही दुलर्भ संयोग के साथ पड़ा है। इंद्र योग में इस दिन स्नान, दान करने से पितृ तो प्रसन्न होते ही हैं उनका आशीर्वाद बना रहता है। अमावस्या तिथि आठ अप्रैल की सुबह तीन बजकर 31 मिनट पर शुरू होगी और इस तिथि का समापन इसी दिन मध्य रात्रि 11 बजकर 50 मिनट पर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *