Hemkud Sahib Yatra 2024 | देहरादून। सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई है। आगामी 25 मई को गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब के कपाट दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे।
गुरूवार को गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से सचिवालय में मुलाकात कर कपाट खोलने की तिथि की जानकारी दी। वहीं, सरकार की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया गया।
25 मई से 10 अक्टूबर तक चलेगी हेमकुंड साहिब यात्रा Hemkud Sahib Yatra
नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव राधा रतूड़ी (Uttarakhand Chief Secretary Radha Raturi) को बताया कि गुरुद्वारा ट्रस्ट की ओर से 25 मई को हेमकुंड साहिब की यात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है जबकि, 10 अक्टूबर को कपाट बंद करने की तिथि तय की कर दी गई है जिस पर प्रदेश सरकार की ओर से सहमति दी गई। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रशासन की ओर से यात्रा में पूरा सहयोग किया जाएगा।
समुद्र तल से करीब 15,225 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है Hemkud Sahib
बता दें कि चमोली में स्थित हेमकुंड साहिब में सिखों के दसवें एवं अंतिम गुरु गुरु गोविंद सिंह ने तपस्या की थी. यह दुनिया के सबसे ऊंचाई पर स्थित गुरुद्वारा है. जो समुद्र तल से करीब 15,225 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है. हेमकुंड में साल के 7-8 महीने बर्फ जमी रहती है। पवित्र स्थल हेमकुंड साहिब में हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं ।