देहरादून। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बुधवार को विभिन्न हिंदू संगठन राजधानी देहरादून की सड़कों पर उतरे। तमाम संगठन सुबह गांधी पार्क पर एकत्रित हुए। इसके बाद जन सैलाब बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कचहरी के लिए रवाना हुआ।
आक्रोश रैली घंटाघर होते हुए पलटन बाजार के रास्ते कचहरी पहुंची। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान के अत्याचारों से जिस बांग्लादेश को भारत ने मुक्त कराया था आज वही हिंदुओं पर अत्याचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत सरकार को इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप कर बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाना चाहिए ताकि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोका जा सके।