Uttarakhand government’s action against Patanjali | पंतजलि के14 उत्पादों के लाइसेंस निलंबित

Patanjali
Share Now

License of 14 products of Patanjali suspended

देहरादून। सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि (Patanjali) के 14 उत्पादों के विनिर्माण लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। कंपनी की ओर से अपने उत्पादों के बारे में बार-बार भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने पर यह कार्रवाई की गई है।

दिव्य फार्मेसी के इन उत्पादों के लाइसेंस निलंबित किए गए

श्वासारि गोल्ड, श्वासारि वटी, दिव्य ब्रोंकोम, श्वासारि प्रवाही, श्वासारि अवलेह, मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर, लिपिडोम, बीपीग्रिट, मधुग्रिट, मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर, लिवामृत एडवांस, लिवोग्रिट, आईिग्रट गोल्ड और पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप

बता दें कि पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापन का मामला सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा है। शीर्ष अदालत ने सुनवाई के दौरान रामदेव, कंपनी के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण और कंपनी को फटकार लगाई थी। रामदेव और बालकृष्ण ने माफी भी मांगी थी। जिसके बाद कंपनी ने देशभर के समाचार पत्रों में माफीनामा संबंधित विज्ञापन भी प्रकाशित करवाया था।

पतंजलि फूड्स को जीएसटी खुफिया विभाग का नोटिस

वहीं बाबा रामदेव की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही हैं अब पतंजलि फूड्स को जीएसटी खुफिया विभाग ने कारण बताओ नोटिस भेजा है, जिसमें कंपनी से यह बताने को कहा गया है कि उससे 27.46 करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट क्यों नहीं वसूला जाना चाहिए। 26 अप्रैल को कंपनी की ओर से नियामक को दी गई जानकारी के अनुसार, उसे जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय, चंडीगढ़ जोनल यूनिट से मिले नोटिस में यह भी कहा गया है कि कंपनी पर जुर्माना क्यों नहीं लगाया जाना चाहिए।

यह समाचार भी पढ़ें- पौड़ी लोकसभा क्षेत्र से क प्रत्याशी गणेश गोदियाल हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *