ऋषिकेश: ट्रक चालक ने देर रात कई वाहनों को मारी टक्कर

Major road accident in Rishikesh
Share Now

Major road accident in Rishikesh|ऋषिकेश।ऋषिकेश के भैरव कॉलोनी में सोमवार की देर रात नशे में धुत ट्रक चालक ने कई वाहनों को टक्कर मारी दी. तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में एक एक्टिवा स्कूटर, 2 टेम्पो, 1 ई-रिक्शा और एक दुकान आ गई. एक अस्थाई दुकान का छज्जा भी क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रक की टक्कर से स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि उस वक्त वाहनों में कोई व्यक्ति सवार नहीं था।अन्यथा   लोगों की जान जा सकती थी।

ट्रक छोड़ चंद्रभागा नदी की ओर भाग निकला चालक

कॉलोनीवासियों के मुताबिक रात करीब 11:30 बजे लोगों ने घर के बाहर वाहनों को टक्कर मारने की आवाज आई तो लोग ने घरों से बाहर निकले, देखा तो एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो टेंपो, एक ई रिक्शा और एक स्कूटी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। लोगों को देख  चालक डरकर ट्रक को भगाने लगा तो ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान के छज्जे से टकरा गया। जब तक लोग चालक को पकड़ पाते वह चंद्रभागा नदी की ओर फरार हो गया।

 हादसे में लाखों रुपए का नुकसान  

फिलहाल पुलिस को कोई भी शिकायत नहीं दी है। लोगों का कहना है कि अगर ट्रक मालिक द्वारा नुकसान की भरपाई नहीं की गई तो उसके बाद पुलिस में शिकायत दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *