सैनिक कल्याण परिषद की बैठक में डीम ने सुनी पूर्व सैनिकों की समस्याएं, निस्तारण के दिए आदेश

Share Now

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला सभागार नई टिहरी में जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक आहूत की गई।

 बैठक में जनपद क्षेत्रांतर्गत पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर बिन्दुवार चर्चा की गई। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (सेवानिवृत) सीबी पुन ने बताया कि चम्बा में शहीद वीसी गबर सिंह नेगी के नाम पर दिये गये यात्री विश्रामगृह/धर्मशाला हेतु दी गई ,जमीन में व्यवसायिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं।

उन्होंने स्मारक में साफ-सफाई एवं चौकीदार की व्यवस्था का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने एसडीएम के माध्यम से जांच करवाने तथा नगर पालिका चम्बा को निरन्तर साफ-सफाई के कार्य करने के निर्देश दिए।

बैठक में पूर्व सैनिकों द्वारा जिला मुख्यालय में बैठक हेतु एक मीटिंग हॉल की मांग पर जिलाधिकारी ने बताया कि कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन के सभागार में बैठकें कभी भी कर सकतें हैं। नई टिहरी स्थित गोल्डन फिश कैन्टीन के बगल में खाली पड़ी जमीन में एक कमरा स्टोर बनाए जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश सैनिक कल्याण अधिकारी को दिये।

उपनल के माध्यम से होनी वाली भर्तियों की सूचना जिला सैनिक कल्याण कार्यालय को देने की मांग पर जिलाधिकारी ने सभी विभागों को ,उपनल को नियुक्ति हेतु प्रेषित पत्र की सूचना जिला सैनिक कल्याण विभाग को भी देने के निर्देश दिए। पूर्व सैनिक उत्तम सिंह ग्राम व पो० पंचूर के पेटी डीलर डीजल का लाइसेन्स नवीनीकरण नहीं होने तथा उसी स्थान पर दूसरे को देने की बात पर जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि पेट्रोल पम्प की 25 किमी की परिधि में कोई पेटी डीलर नहीं हो सकता, इस पर जिलाधिकारी ने पूर्ति अधिकारी को उसी स्थान पर दूसरे पेटी डीलर होने की शिकायत पर जांच करने को कहा।

बैठक में नरेन्द्रनगर एवं नई टिहरी स्थित कैन्टीनों में पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को ग्रोसरी का सामान एक समय पर देने, पूर्व सैनिक के आश्रितों को आय प्रमाण पत्र में पूर्व सैनिक की आय न जोड़ने, एम्बुलेंस की सुविधा सम्बन्धी विभिन्न मांग पूर्व सैनिकों द्वारा रखी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धितों को उचित कार्यवाही करने केे निर्देश दिये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ०अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम अरविन्द कुमार पाण्डेय, सीएमओ श्याम विजय, सीओ ओशिन जोशी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीबी पुन, जिला सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव, डीटीडीओ एस. एस. राणा. डीएसओ मनोज डोभाल, भूमि संरक्षण अधिकारी पवन काला सहित पूर्व सैनिक संगठन के पद्वाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *