रूड़की में बदमाशों ने भाजपा नेता के घर पर की अंधाधुंध फायरिंग

Roorkee News
Share Now

Roorkee News | हरिद्वार के रुड़की में बीती देर रात बाइक सवार बदमाशों ने उद्योगपति व बीजेपी नेता रॉबिन चौधरी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की।  बदमाशों की एक गोली घर के गेट पर लगी तो दूसरी बाहर खड़ी कार में लगी। टना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रामनगर इलाके में है बीजेपी नेता रॉबिन चौधरी (BJP leader Robin Chaudhary) का घर

जानकारी के अनुसार रुड़की की गंगनगर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर इलाके में बीजेपी नेता रॉबिन चौधरी का घर है। देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर की, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई ।

  सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी

गोलियों की आवाज सुनकर जब घरवाले और आसपास के लोग बाहर आए, तो बदमाश वहां से फरार हो चुके थे। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान नहीं हो रही है। क्योंकि तीनों बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा लपेटा हुआ था। बीजेपी नेता  ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस भी सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की।

यह भी पढ़े- सीएम हरीश रावत के कई करीबियों ने छोड़ी पार्टी

रॉबिन चौधरी ने बताया कि जिस समय बदमाशों ने घर पर फायरिंग की, उस दौरान वो फैक्ट्री में थे। जानकारी मिलते ही वो घर पहुंचे और पुलिस को मामले की सूचना दी। रॉबिन चौधरी ने कहा कि वे उद्योगपति होने के साथ समाज सेवा भी करते हैं। शायद किसी को उनके सामाजिक कार्य अच्छे नहीं लग रहे हों, इसीलिए उनके ऊपर हमला किया गया हो।

पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया

आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राथमिक दौर पर पुलिस मामले को रंजिश से जोड़कर देख रही है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *