Murder case in Haridwar | नशे के लिए हुए विवाद में हुई थी शफीक की हत्या

Murder case in Haridwar
Share Now

खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी शफीक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शफीक की हत्या नशे की लत के कारण हुई थी। नशा करने को लेकर हुए विवाद में दोस्त ने गला घोटकर शफीक को मौत के घाट उतार दिया और शव को कूड़े में छिपाकर गांव से फरार हो गया था।

लक्सर। खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी शफीक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शफीक की हत्या नशे की लत के कारण हुई थी। नशा करने को लेकर हुए विवाद में दोस्त ने गला घोटकर शफीक को मौत के घाट उतार दिया और शव को कूड़े में छिपाकर गांव से फरार हो गया था। घटना के खुलासे की जानकारी देते हुए सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी शफीक 25 मार्च को घर से निकला था। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। परिजनों की उसकी सभी जगह तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला पाया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई। चार दिन पूर्व 13 अप्रैल को गांव के बाहर एक गड्ढे से शफीक का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ था। शफीक की पत्नी अफसाना ने गांव के ही सादिक समेत अफजल, सनोवर, इकबाल उर्फ बाल्ला तीन भाइयों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया था।

  शफीक का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ था।

पुलिस ने घटना की हत्या के एंगल से जांच करते हुए मंगलवार रात को आरोपित सादिक को गांव के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली लाकर की गई पूछताछ में उसने बताया कि वह शफीक के साथ मजदूरी करता था। दोनों दोस्त थे तथा नशे के आदी थे। 25 मार्च की शाम को दोनों शराब लेने जा रहे थे, लेकिन शफीक स्मैक पीने की जिद कर रहा था। जबकि वह शराब पीना चाहता था। इसी बात को लेकर उनके बीच बहस हो गई। विवाद बढ़ने पर  नशे की हालत में उसने साफे से गला घोटकर शफीक की हत्या कर दी। इसके बाद शव को कचरे के गड्ढे में छिपा दिया। पुलिस ने हत्यारोपित सादिक निवासी खड़ंजा कुतुबपुर के कब्जे से घटना में प्रयुक्त साफा बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़ें- खेत में गए युवक को बाघ ने मार डाला

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *