राष्ट्र निर्माण व समाजोत्थान में युवाओं की अहम भूमिका-विजय सेमवाल
वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर। सड़क सुरक्षा एवं युवाओं में नशा मुक्ति विषय पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गयी। यह कार्यशाला महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में आयोजित की गयी।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो०पुष्पा नेगी की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा०विजय सेमवाल के संचालन में आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के साथ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी, टीएचडीसी के कार्यकारी निदेशक व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एलपी जोशी, पुलिस अधीक्षक जेआर जोशी व वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी विजय सेमवाल ने सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
आज के युवा ही, कल देश के भविष्य : मयूर दीक्षित
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि आज के युवा ही, कल देश के भविष्य हैं। कहा कि युवा अपने भविष्य के निर्माण के साथ राष्ट्र की प्रगति व उसके गौरवशाली इतिहास को कैसे संजोए रख सकते हैं, इस सोच के साथ उन्हें आगे बढ़ने को प्रेरित किया।
जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए, कहा कि नियमों की अनदेखी करना अपनी जान के साथ, दूसरे की जान को जोखिम में डालना है। युवा शक्ति पर ही राष्ट्र की प्रगति निर्भर है।
उन्होंने कहा कि समाज,देश तथा स्वयं की प्रगति को लेकर आगे बढ़ने वाला युवा सफलता की ऊंचाइयों को छूता चला जाता है।
जागरूक व सामाजिक उत्थान की सोच राष्ट्र की प्रगति में अहम होती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी ने मुख्य अतिथि सहित सभी का स्वागत करते हुए, छात्र-छात्राओं से कहा कि माता-पिता सहित देश के पूरे समाज को युवाओं पर देश को प्रगति की पथ पर बढ़ाने की उम्मीदें हैं। लिहाजा युवा स्वयं की प्रगति के साथ देश और समाज की प्रगति में अहम भूमिका निभाने की अपनी जिम्मेदारी समझें।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी विजय प्रकाश सेमवाल ने कहा कि आज जिस तरह से युवा नशे की लत के शिकार होते चले जा रहे हैं, उससे समाज में विकृति फैलती चली जा रही हैं, ऐसे में चिंतनशील लोगों की चिंताएं बढ़नी स्वाभाविक हैं।
उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे राष्ट्र निर्माण व समाजोत्थान में अपनी अहम भूमिका समझें, अमूल्य जीवन को संरक्षित रखने के लिए नशे से दूर रहें और यातायात के नियमों का पालन करें।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सत्येंद्र सिंह राज ने सड़क सुरक्षा की नियमों की खास जानकारियां देने के साथ उनका पालन करने पर जोर दिया।
बताया कि भारत सरकार वर्ष 2030 तक यातायात के नियमों का पालन करने के प्रति कृत संकल्प है।
इस अवसर पर टीएचडीसी के कार्यकारी निदेशक एलजी जोशी ने युवा पीढ़ी में बढ़ती नशे की लत को दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण बताया।
इस मौके पर एनएसएस की स्वयंसेवियों में करिश्मा भारती, प्रदीप भंडारी, ऐश्वर्या चमोली, आयुष,शीतल भारती, आकृति, जिला समन्वयक डॉक्टर पीसी पैन्यूली तथा अप्राध्यापकों में डॉ डीपीएस भंडारी, डॉ डीएस तोपवाल, डा० हर्ष नेगी, डॉ०पुष्पा पंवार, डॉ० निशांत भट्ट,डा० हेमलता बिष्ट, डॉ० शुभम उनियाल, डॉ० तृप्ति उनियाल ,डॉ०जयेंद्र के अलावा सुमन लता व पुरन रावत आदि मौजूद थे।