A huge cache of liquor has been seized in Ekeshwar development block area near Satpuli in Pauri district.
श्रीनगर। पौड़ी जिले में सतपुली के पास एकेश्वर विकासखंड क्षेत्र में बड़ी मात्रा में शराब का जखीरा पकड़ा गया है। मौके से करीब 9 हजार शराब की पेटियां बरामद हुई हैं। सूचना पर चुनाव आयोग की एफएसटी टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद काफी इंतजार के बाद आबकारी टीम के पहुंचने के बाद फैक्ट्री में चेकिंग की गई तो वहां 9331 पेटी शराब पाई गई।
इससे पहले आबकारी विभाग की टीम करीब आठ घंटे बाद मौके पर पहुंची। आबकारी विभाग के देरी से पहुंचने से स्थानीय लोगों ने विभाग के अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
चेकिंग में करीब 9331 पेटी शराब बरामद
आबकारी विभाग के टीम के साथ जब एफएसटी टीम फैक्ट्री में चेकिंग के लिए अंदर गई तो वहां से करीब 9331 पेटी शराब पाई गई। जिस जगह पर ये शराब रखी हुई है, वो शराब फैक्ट्री है, लेकिन वो बंद हो गई है। जब जांच टीम ने फैक्ट्री के कर्मचारियों से स्टॉक रजिस्टर मांगा तो नहीं दिखा पाए, जिस कारण किसी गड़बड़ी का कुछ पता नहीं चल पाया।
एसएसपी ने निर्देश पर फैक्ट्री को सील किया गया
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर सीओ पौड़ी अनुज कुमार ने फैक्ट्री को सील कर दिया है। एफएसटी टीम से सेक्टर मजिस्ट्रेट वीरेंद्र सिंह सजवान ने बताया कि प्राप्त शराब की सूची निर्वाचन आयोग को भेज दी गई है, लेकिन मौके पर स्टॉक रजिस्टर उपलब्ध नहीं हो पाया। जिस वजह से प्राप्त सूचना के अनुसार गड़बड़ी का पता नहीं चल पाया।
फैक्ट्री रिन्यूअल न होने पर बंद है : आबकारी विभाग
आबकारी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि फैक्ट्री रिन्यूअल न होने पर बंद है। जिससे मैनेजर की उपलब्धता न होने के कारण स्टॉक रजिस्टर उपलब्ध नहीं हो पाया। मैनेजर को नोटिस भेज कर स्टॉक रजिस्टर मंगवाया जाएगा। निर्वाचन आयोग के आदेश पर शुक्रवार सुबह थानाध्यक्ष सतपुली दीपक तिवारी ने फैक्ट्री के मुख्य गेट पर गार्ड्स की तैनाती कर दी है।
यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी में अग्निकांड: आठ घरों में भीषण आग लगने से सामान खाक