प्रधानाचार्य बडोनी के उत्कृष्ट कार्यो ने, यादगार बना डाला उनका विदाई समारोह

Share Now

वाचस्पति रयाल @नरेन्द्रनगर। एस एस एम इंटर कॉलेज मैगाधार के प्रधानाचार्य गणेश प्रसाद बडोनी की सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार सहित क्षेत्र के लोगों ने श्री बडोनी को भावभीनी विदाई देकर, विदाई समारोह को यादगार बना डाला।

श्री बडोनी को 34 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर विद्यालय प्रबंध समिति,सहयोगी शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों व गणमान्य नागरिकों ने फूलमालाओं से स्वागत करते हुए,भेंट स्वरूप उपहार देकर,उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक क्रियाकलापों एवं विद्यालय अनुशासन, मधुर व्यवहार व कुशल कार्य क्षमता की जमकर प्रशंसा की।

इस विदाई समारोह में शामिल घनसाली के विधायक शक्तिलाल शाह ने श्री बडोनी को ज्ञान का ध्वजवाहक बताते हुए कहा कि उनकी शैक्षणिक कार्यशैली इस क्षेत्र में आने वाली पीढ़ी के लिए ,एक प्रेरणा के रूप में याद करेगी।

इस मौके पर अवकाश प्राप्त पूर्व प्रधान अध्यापक विजय प्रकाश डंगवाल ने श्री बडोनी की कुशल प्रशासनिक क्षमता, मधुर व्यवहार और उत्कृष्ट शैक्षणिक क्रियाकलापों की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि आज बच्चों के चेहरों पर उनके कार्य पद्धति की स्पष्ट छाप झलकती दिखाई दे रही है।

डंगवाल ने कहा कि श्री बडोनी ने गरीब बच्चों को आर्थिक सहयोग देकर जो मदद की उसके लिए पूरा क्षेत्र उनका आभारी रहेगा।

कहा कि वे शिक्षक समाज के लिए प्रेरणा के स्तंभ रहे हैं। उनके कार्यों से ही सीख लेने की जरूरत है।

अपनी विदाई समारोह में गणेश प्रसाद बडोनी ने विदाई के इस विशाल आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंध समिति, क्षेत्र के नागरिकों और छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों के सहयोग और मधुर व्यवहार के बल पर ही वे सदैव विद्यालय के लिए समर्पित रहे। उन्होंने कहा कि काम के दम पर नाम की चर्चा होती है।

इस मौके पर प्रधानाचार्य का कार्यभार संभालने वाले राजेश डंगवाल का भी क्षेत्र के लोगों ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया और उम्मीद की गई कि वे बडोनी जी के कार्यों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *