Weather in Uttarakhand । यमुनोत्री धाम समेत ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बारिश

Weather in Uttarakhand
Share Now

Weather in Uttarakhand। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में रविवार को दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली है। यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) सहित आस-पास के खरशाली गांव, जानकीचट्टी, नारायण पुरी, फूलचट्टी क्षेत्र में तेज बारिश शुरू हो गई। वहीं, बड़कोट तहसील क्षेत्र में आंधी-तूफान चला।

यमुनोत्री धाम से मनमोहन उनियाल ने बताया कि आधे घंटे से यहां पर तेज बारिश हो रही है। बारिश में ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। उधर, जानकीचट्टी-यमुनोत्री पैदल मार्ग पर जा रहे श्रद्धालुओं को बारिश के चलते रास्ते में फिसलन होने के कारण काफी दिक्कतों का सामाना करना पड़ रहा।

 पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश के आसार

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और टिहरी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है।

यह खबर भी पढ़ें: कार की अज्ञात वाहन से टक्कर में दो की मौत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *