Road accident News | ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे एनएच 94 परसड़क हादसा

Road accident in Dhanaulti
Share Now

Road accident in Dhanaulti : टिहरी जिले में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे एनएच 94 पर भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जिसका शव बुधवार सुबह पुलिस ने खाई से बाहर निकाला।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 10.30 बजे ओवेश खान काम से लौटकर कर चंबा की तरफ जा रहा था, तभी बीच रास्ते में कमान्द से करीब 500 मीटर पहले वह बाइक से नियंत्रण खो बैठा और उसकी बाइक सीधे 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी.

पूरी रात ओवेश खान खाई में पड़ा रहा युवक

बताया जा रहा है पूरी रात ओवेश खान खाई में पड़ा रहा. सुबह ग्रामीणों की नजर खाई में गिरी बाइक और ओवेश खान पर पड़ी. ग्रामीणों ने मामले की सूचना राजस्व उप निरीक्षक कमान्द को दी. राजस्व उप निरीक्षक कमान्द ने ये जानकारी थाना छाम पुलिस को दी.
हादसे पर छाम थाने से एसआई धीरेंद्र नेगी पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और खाई में उतर कर शव को बाहर निकाला. सड़क हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की शिनाख्त 25 वर्षीय ओवेश खान के रूप में हुई है, जो यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के पुकराजी का रहना वाला था. मृतक के परिजनों को दे दी गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *