Road accident in Doiwala | डोईवाला- कुआंवाला के दडेश्वर मंदिर के पास वाहनों की भिड़त, तीन लोगों की मौत

Road accident in Doiwala
Share Now

Dehradun News| राजधानी देहरादून के डोईवाला में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां डोईवाला- कुआंवाला के दडेश्वर मंदिर के पास तीन वाहनों के आपस में टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से दून अस्पताल भेजा है।

Road accident in Doiwala | एक वाहन अपनी लाइन से हटकर अचानक दूसरी लाइन आया

हर्रावाला पुलिस चौकी प्रभारी रमन बिष्ट के अनुसार घटना बुधवार सुबह करीब छह बजे की है। जहां पर एक वाहन अपनी लाइन से हटकर दूसरी लाइन में अचानक आ गया। जिससे अन्य दो वाहन उससे टकरा गए। उन्होंने बताया कि एक वाहन इको जिसमें कुल सात लोग सवार थे। जिनमें दो बच्चे तीन पुरुष दो महिलाएं थीं। उनमें एक महिला, एक पुरुष व एक बच्चे की मौत हो गई है। शेष वाहन में एक-एक सवार घायल हैं।

उन्होंने बताया जिस वाहन में सवार लोगों की मृत्यु हुई है वह देहरादून से रुद्रप्रयाग के लिए जा रहा था। फिलहाल घायलों का देहरादून के दून अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जिनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने  शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *