Road accident in Uttarkashi | शॉट क्रिट मशीन पलटने हेल्पर की मौत

Share Now

उत्तरकाशी। यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा में रविवार की शाम शॉट क्रिट मशीन पलटने से हेल्पर की मौत हो गई। हल्पर मशीन लेकर सिलक्यारा वणगांव मोटरमार्ग पर लेकर जा रहा था।

सड़क से 20 से 25 मीटर नीचे जा गिरा हेल्पर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम करीब 8 बजे हेल्पर गोविंद कुमार सिलक्यारा सुरंग से करीब 150 मीटर दूरी पर सिलक्यारा वणगांव मोटरमार्ग पर शॉट क्रिट मशीन लेकर जा रहा था। तभी अचानक मशीन अनियंत्रित होकर पलट गई। मशीन पलटने से वह सड़क से 20 से 25 मीटर नीचे जा गिरा। हादसे में हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल गोविंद कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

मृतक गोविंद कुमार (24) डीडीहाट पिथौरागढ़ का निवासी था।  चौकी प्रभारी गेंवला जीएस तोमर ने बताया कि मृतक हेल्पर के शव को जिला मुख्यालय की मोर्चरी में भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *