Snowfall in Drongiri village of Dashtira village of Chamoli, border district of Uttarakhand.
news of chamoli district | देश के विभिन्न स्थानों में इन दिनों गर्मी का प्रकोप है वहीं इसके उलट उत्तराखंड के सीमात जिले चमोली में बर्फबारी हो रही है। चमोली की नीती घाटी के दूरस्थ गांव द्रोणागिरी में बीते दिन चार दिनों से भारी बर्फबारी हुई है। बताया जा रहा है कि इससे कई ग्रामीणों के घरों को भी नुकसान हुआ है।
द्रोणागिरी में कई मकानों के छत बर्फीली हवा से उड़ी
जानकारी के अनुसार चमोली के उच्च हिमालय क्षेत्रों में तीन चार दिनों से लगातार बर्फबारी व तेज हवाएं चल रही हैं। जिससे विकास खंड जोशीमठ के सबसे दूरस्थ गांव द्रोणागिरी में कई मकानों के छत बर्फीली हवा से उड़ गई । जिससे कई घरों को नुकसान पहुंचा है। बीते शाम से भी यहां पर लगातार बर्फबारी हुई। सुबह तक लगभग एक से दो फीट के बीच बर्फ जम गई। हिमपात से द्रोणागिरी पहुंचने का एक मात्र पैदल मार्ग भी कई जगह पर क्षतिग्रस्त हुआ है।
जिलाधिकारी से क्षतिग्रस्त मार्ग को दुरूस्त करने की मांग
ग्रामीण एवं कागा प्रधान व जिला महामंत्री प्रधान संघ चमोली पुष्कर सिंह राणा ने जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना को दूरभाष के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया मई प्रथम सप्ताह के आसपास गांव वाले शीतकालीन प्रवास से अपने मूल गांव की ओर लौटने वाले हैं। बर्फबारी के कारण जहां पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें संबंधित विभाग से ठीक करवाया जाये साथ ही नुकसान का मुआवजा दिया जाए।
यह खबर भी पढ़ें- जंगलों की आग बुझाने को उतरी सेना, हेलीकॉप्टरों से पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास