Three shops burnt due to fire in Ramnagar
रामनगर। जनपद नैनीताल के रामनगर में सोमवार की रात भीषण अग्निकांड की घटना हो गई। यहां रामनगर काशीपुर रोड नेशनल हाईवे 309 पर पीरुमदारा में सड़क किनारे तीन दुकानें आग की चपेट में आई गई। आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग से पचास लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है।
पुलिस व फायर बिग्रेड ने बमुश्किल पाया आग पर काबू
तीन दुकानों के संचालक सतपाल ने बताया कि पीरुमदारा में उनकी मोटर पार्टस की दुकान है। सोमवार रात को तीनों दुकानों में अचानक आग लग गई थी। पड़ोसी ने ही उन्हें दुकानों में आग लगने की सूचना दी थी। जिसके बाद जानकारी तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी व तीन बाइकें भी स्वाहा
दुकानों में लगी आग कितनी भयानक थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी व तीन बाइकें भी आग की भेंट चढ़ गई। सतपाल की मानें तो उनका इस अग्निकांड में करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि तीनों दुकानों में एक साथ आग कैसे लगी इसके बारे में अभीतक कुछ पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक तौर पर आग आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।